चंडीगढ़ : सीएम मनोहर लाल ने पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर वाटर पम्पिंग का शुभारंभ, कुरुक्षेत्र में लग चुके है 59 सोलर पंपकुरुक्षेत्र 6 जनवरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर करना है, एक-एक क्षेत्र का विकास करना है और शीघ्र गति से हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है। प्रदेश में लाइन लोस को कम किया जा रहा है, म्हारा गांव-जगमग गांव के तहत करीब 5500 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
मुख्यमंत्री वीरवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम-कुसुम के तहत प्रदेश में सोलर वाटर पम्पिंग का शुभारंभ करने के बाद वीसी के माध्यम से जुडे प्रदेश के सभी उपायुक्तों और लाभार्थी किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत राज्य में 75 फीसदी सब्सिडी के साथ 3 एचपी से 10 एचपी क्षमता के स्टैंड अलोन सोलर पम्प को स्थापित करने का काम किया जा रहा है, इसके तहत 30 फीसदी केंद्रीय वित्तीय सहायता भारत सरकार प्रदान करती है और 45 फीसदी सबसिडी प्रदेश सरकार देती है, किसानों को सिर्फ 25 प्रतिशत अनुदान पर ही सोलर पम्प मिल जाता है। दिन के समय सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करके सोलर फोटोवोल्टिक पम्पिंग सिस्टम खेतों की सिंचाई की जा सकती है।
इन पंपों को किसान पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5 वर्षीय वार्षिक रख-रखाव अनुबंध और प्राकृतिक आपदाओं, चोरी आदि के लिए बीमा कवर के साथ कवर किया गया है। ये सोलर पम्प न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि खेती की लागत को भी कम करेंगे, क्योंकि बिजली और डीजल पर कोई खर्च नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 7 सालों में सौर ऊर्जा के पंप सेटों में काफी बदलाव किया गया है। खुली सिंचाई की जगह सूक्ष्म सिंचाई अपनाएं। पिछले 7 साल में 25 हजार 897 पम्प लगाए गए है और 50 हजार पम्प लगाने का जो लक्ष्य है वह जल्दी पा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय भी हरियाणा के गुरुग्राम में है। उन्होंने वीसी के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत भी की और कहा कि गांवों में सोलर पम्प के बारे में बताएं ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सके।
उन्होंने वीरवार को 68 पम्पों का उदघाटन किया तथा सोलर पम्प की जानकारी से सम्बन्धित सोलर पम्प हैंडबुक एवं उपयोगकर्ता पुस्तिका का विमोचन भी किया। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने योजना से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दुगनी हो इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। वीसी में उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिले में 59 सोलर पम्प लग चुके है तथा योजना के अनुसार लाभार्थियों को सब्सिडी दी जा रही है।
उन्होंने योजना का लाभ उठाने वाले कृष्ण, देवीदयाल, प्रवेश कुमार, सतबीर सिंह, दिलबाग सिंह और रघबीर सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि इस प्रमाण पत्र पर सम्बन्धित किसान की पूरी जानकारी है कि उसने कितने हॉर्स पावर का सोलर वाटर पम्प लिया है और कितनी सब्सिडी उसे मिली है और उसने कितनी राशि का भुगतान किया है।
उन्होंने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि किसानों का इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, एपीओ अजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।