शिकारपुर : कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, को दिया गया ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में सहारा और कंपनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा आरडी एफडी व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा कराया गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य में बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई सहारा में जमा कराए जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालों से उन्हें नहीं मिल पा रही है ।
प्रदेश का कोई ऐसा जिला या क्षेत्र अछूता नहीं है जहां गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा सहारा में न फंसे निवेशक पिछले चार-पांच साल से लगातार इन कंपनियों के चक्कर लगा रहे है सहारा की शाखाओं में जाने पर वहां मौजूद लोग पैसा मिल जाएगा है कह कर इसे टाल देते है इतनी सरकारों ने हम लोगों की कोई सुध नहीं ली जिनके सहारा वह इन कंपनियों में पैसे फंसे हुए है जो उन्हें उनकी जरूरत के समय तो नहीं मिल पाए और अब भी मिलने की भी कोई संभावना नहीं है सहारा में तो इस कंपनी के लगभग 12 लाख कर्मचारियों का पैसा तक फंसा हुआ है ।
परंतु सरकार के पास ऐसा कोई डाटा नहीं है जिससे यह पता चल सके कि प्रदेश के कितने लोगों का पैसा इन कंपनियों में फंसा हुआ है सहारा एवं पल्स कंपनियों में निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को सूचीबद्ध कर तत्काल उनका पैसा वापस हो सरकार इसमें हस्तक्षेप करते हुए सहारा इंडिया समूह, पल्स व सेबी को इसके लिए निश्चित करें ।