उत्तर प्रदेश में बदलाव लाना है तो बसपा को ही जिताएं : रफीक फड्डा

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी रफीक फड्डा, ने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर कई गांव में डोर टू डोर जन-सम्पर्क किया साथी बुजुर्गों युवाओं का आशीर्वाद भी लिया बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती किए गए विकास कार्य व नीतियों से ग्राम वासियों को अवगत कराया कहां की जितना विकास बसपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में हुआ था उतना विकास अभी तक किसी सरकार में नहीं हुआ है जब से भाजपा सरकार आई है उत्तर प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई गरीब मजदूर को अपना घर चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|

अब जनता जाग चुकी है अगर उत्तर प्रदेश का परिवर्तन करना है तो बहन कुमारी मायावती पर विश्वास जताना होगा और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा को पूर्ण बहुमत के साथ जिताना होगा जन-सम्पर्क के दौरान बसपा विधान सभा अध्यक्ष प्रेमपाल, जितेन्द्र सैनी, इरशाद मलिक, शकिल मलिक, सलीम मलिक, जमील गाजी, हाजी हबीब, नौशाद भाई, इमरान भाई, मुन्ना भाई, अमरजीत, अवनीश, प्रदीप, किशन पाल, अर्शद अली, आदि मौजूद रहे ।