अजय हत्याकांड के नामजद अभियुक्त लोकेश भाटी के घर कुर्की नोटिस चस्पा

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : 21 एक 2022 को ग्राम तैयबपुर में मुकदमा अपराध संख्या 445/21 धारा 365, 302, 201,120 बी 34 आईपीसी में वांटेड एवं फरार अभियुक्त लोकेश भाटी निवासी ग्राम तैयबपुर के विरुद्ध न्यायालय से प्राप्त 82 सीआरपीसी के आदेश की तमिल की गई गांव में मुनादी कराई गई |

तथा आदेश की प्रति अभियुक्त लोकेश भाटी के मकान पर तथा सार्वजनिक स्थान ग्राम पंचायत व स्कूल के मुख्य द्वार पर चस्पा कर विधिक रूप से तामिल की गई शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, के अनुसार यदि जल्द ही लोकेश भाटी पुलिस गिरफ्त में नहीं आए या फिर अदालत में समर्पण नहीं किया तो फिर नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई की जाएगी ।