विद्युत चोरी न करने व विद्युत बिलों का समय से भुगतान करने हेतु 1 सप्ताह का चलाया जाएगा चेकिंग अभियान
फिडिंग लूज होने पर की जाएगी चेकिंग, लगेगा जुर्माना
सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। विद्युत विभाग द्वारा अनेक बार समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाए हैं जिससे विद्युत चोरी न हो सके और विद्युत विभाग घाटे में न जाए पिछले दिनों विद्युत नगरीय वितरण खंड बुलंदशहर के अंतर्गत 40% ऊर्जा विद्युत चोरी में व्यर्थ हो रही है जिसके चलते नगर में उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी न करने और विद्युत बिलों का भुगतान समय से करने हेतु उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के लिए 1 सप्ताह का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे विद्युत विभाग को लाभ हो सके तथा उनकी योजनाओं का उपभोक्ताओं को लाभ पहुंच सके समय पर 24 घंटे बिजली लोगों को उपलब्ध कराई जा सके अन्यथा चेकिंग अभियान में विद्युत चोरी करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्यवाही।
बता दें कि विद्युत नगरीय वितरण खंड बुलंदशहर के अंतर्गत पहले भी विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाकर अनेक लोगों पर कार्यवाही की गई है जिससे भुगतान भी कराया गया है जिसके उपरांत विद्युत नगरीय वितरण खंड में 40% ऊर्जा विद्युत चोरी में व्यर्थ हो रही है जिसके चलते नगर में उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी न करने और विद्युत बिलों का भुगतान समय से करने के लिए उपभोक्तिओं को प्रेरित करने हेतु 1 सप्ताह का अभियान चलाकर विद्युत विभाग को घाटे से बचाने का प्रयास किया जा रहा है और लोगों को 24 घंटे विद्युत उपलब्ध कराने के लिए नया कदम उठाया है।
अभिषेक कुमार अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि अभियान में लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर में अनेक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें विद्युत चोरी ने करने हेतु लोगों को जागरूक किया और उपभोक्ताओं को समय से विद्युत बिल भुगतान करने के लिए प्रेरित किया इस संबंध में पंपलेट सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए गए तथा लोगों से यह भी अपील की गई कि फीडिंग यूज होने पर चेकिंग में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे बचने के लिए सभी समय से विद्युत बिल का भुगतान करें।