सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जन चौपाल के माध्यम से मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं से संवाद किया। इस जन चौपाल में जनपद बुलंदशहर के सभी 31 मंडलों पर एलईडी लगाकर कार्यकर्ताओं एवं जनताओं ने मोदी को सुना।जन चौपाल को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांव,गरीब, किसान, शोषित, वंचित,महिलाओं की पार्टी है।
महिलाओं का मान सम्मान एवं स्वाभिमान भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है। देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट एवं टीकाकरण हुआ है मुफ्त कोरोना जांच मुफ्त इलाज एवं मुफ्त टीकाकरण। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना में उत्तर प्रदेश में 15 करोड लोगों को मुफ्त राशन मिला है। 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 8 एयरपोर्ट संचालित, 13 अन्य एयरपोर्ट एवं 7 हवाई पट्टी का विकास किया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, नवाब सिंह नागर, कृष्ण गहलोत, जिला महामंत्री अजय त्यागी, जयप्रकाश शर्मा, राजकुमार बाल्मीकि, जिला मिडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी,नागेंद्र प्रधान, शरद त्रिवेदी, दिनेश कुमार धन्नू, इंद्रमोहन लोधी, हितेश गर्ग, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, कमल मकवाना, प्रयाग मोहन लोधी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।