सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, व शिकारपुर क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, के कुशल निर्देशन में शिकारपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया जो थाना स्थानीय के पूर्व के अभियोग में मु.अ.स. 399/21 धारा 323, 504, 325, 307, 354 ख आईपीसी व 3(2)5 एससी एक्ट में वांछित था जो एक अवैध अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई रविन्द्र कुमार, ने बताया कि अभियुक्त विजय उर्फ विनय पुत्र सुकन्दर निवासी ग्राम जखैता थाना शिकारपुर मु.अ.स. 47/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पुरानी तहसील का खण्डहर से गिरफ्तार कर उसको जेल भेज दिया पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गिरफ्तार करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार, अभिषेक, मौजूद रहे ।