पुलिस ने अजय हत्याकांड के आरोपी को रिमांड पर लेकर निशानदेही से मृतक का मोबाइल किया बरामद

सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर शिकारपुर : बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन के अपराध नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, के कुशल निर्देशन में थाना शिकारपुर द्वारा 14 फरवरी 2022 को मु.अ.स. 445/21 धारा 365, 302, 201/120 बी 34 भादवि में पीसीआर पर आए अभियुक्त लोकेश उर्फ भाटी उर्फ यश पुत्र ललित उर्फ टीटू निवासी ग्राम तैयापुर थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर जिसको न्यायालय से 06 घंटे का पीसीआर स्वीकृत होने जिला कारागार से थाना लाया गया।

और सख्ती से पूछताछ पर अभियुक्त ने घटना को इक्वल करते हुए द्वारा बताया गया कि मृतक अजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय हरीराम शर्मा निवासी नई बस्ती शिव लोक कॉलोनी थाना शिकारपुर को अपनी रंजिश के चलते हत्या करके शव को आचरू कलां पुल से काली नदी में फेंक देना व कपड़ों को काली नदी से आगे जला कर फेंक देना तथा मृतक अजय उपरोक्त के मोबाइल को बादशाहपुर पचगांई यात्री प्रतिक्षालय फेंक देना तथा मृतक का मोबाइल निशानदेही से बरामद कराया गया ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि अभियुक्त को बाद समाप्त पीवीआर की अवधि जिला कारागार दाखिल किया गया पीसीआर पर लाने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, हेड कांस्टेबल बलराज सिंह, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल तेज प्रताप सिंह, शामिल रहे ।