अंधेरे में रहने को मजबूर जिला पंचायत मॉल सोशायटी के लोग बोले भूत बंगले में तब्दील हो रही मॉल की सोसाइटी

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर नगर के बीचो-बीच बनी जिला पंचायत मॉल सोसाइटी के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं पिछले कई महीनों से लोगों को लाइट ना होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी में रह रहे लोगों का कहना है कि जिला पंचायत मॉल भूत बंगले में तब्दील हो रहा है लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

हालांकि कई बार वह उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक मॉल का कनेक्शन विद्युत विभाग की तरफ से नहीं जोड़ा गया है जिसकी वजह से लोगों में काफी आक्रोश बढ़ रहा है। इसी के चलते गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने जल्द से जल्द मॉल की सोसाइटी में बिजली जुड़वाने की बात कही जिस पर उच्चाधिकारियों ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

मॉल में बिजली कनेक्शन कटे 2 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सोसायटी के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। जिला पंचायत मॉल की बिजली कटे हुए लगभग 2 माह से ऊपर का समय हो गया है।सोसायटी के लोग बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए
दर-दर भटक रहे हैं।
सोशायटी की महिलाओं का कहना है कि दो साल में जिला पंचायत ने पजेशन देने का वादा किया था आज लगभग 6-7 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिला पजेशन, जबकि जिला पंचायत पूरा पैसा ले चुकी है।

लोगों ने बताया की आज तक ना तो कोई सफाई की व्यवस्था है और ना ही सुरक्षा का कोई इंतजाम।
अब बच्चों के फाइनल एग्जाम शुरू होने वाले हैं लाइट ना होने के कारण बच्चे ओन लाइन क्लास भी नहीं कर पा रहे हैं और ना ही स्कूल जा पा रहे हैं।

लाइट ना होने के कारण जिला पंचायत की सोसाइटी भूत बंगले में तब्दील होती नजर आ रही है लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।