सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। (जेपी गुप्ता) आज कस्बा बुगरासी निवासी एवं भाजपा सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल की सड़क हादसे में मौत होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सासद प्रतिनिधि रोजाना की तरह शुक्रवार देर शाम को पैदल घूमने के लिए घर से निकले थे।
इसी दौरान स्याना रोड पर पीछे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। जिसके चलते सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल की मौके पर मौत हो गई। सांसद प्रतिनिधि की मौत से परिवार वालों में रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
सांसद, विधायक ने जताया शोक अतुल अग्रवाल की मौत पर सांसद डॉ. भोला सिंह, विधायक देवेंद्र लोधी, विधायक संजय शर्मा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने शोक व्यक्त किया है। अतुल अग्रवाल के पीछे उनकी पत्नी और दो बच्चे है।