लैब की सील तोड़ने के मामले में दर्ज होगा मुकदमा



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। जिले की एक फर्जी लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग की लगाई सील तोड़ने के मामले में स्वास्थ्य विभाग जल्द ही उस लैब के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है ।स्वास्थ विभाग के अफसरों की मानें तो जुलेपुरा स्थित दीपांशु लैब एसीएमओ के निरीक्षण में बिना पंजीकरण के चलती पाई गई थी।

जिसके बाद लैब को सील कर दिया गया था लेकिन चंद दिनों बाद ही लैब की सील को तोड़कर लैब संचालक ने कारोबार दोबारा शुरू कर लिया मामले के मीडिया में चलने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की फजीहत हो रही है, तो स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामले में जल्द ही एफ आई आर दर्ज कराई जा सकती है।