जिलाधिकारी एवं डीआईजी/एसएसपी बुलंदशहर द्वारा हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ पहुंचकर जाना सभी घायलों का हाल

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज प्रातः समय करीब 09.30 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज डिबाई के हॉस्टल की रसोई में खाना बनाने के दौरान 05 किलो का सिलेंडर फटने से हादसे में पॉलीटेक्निक के 10 छात्र सहित 13 लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं अन्य सहायता से घायलों को रेस्क्यू कर अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर पहुँचाया गया।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर पहुंचकर सभी घायलों से उनका हाल चाल जानते हुए उनका मनोबल बढ़ाते हुए शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकों से घायलों को दिये जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों का उपचार जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क कराया जाएगा। इस मौके पर पॉलीटेक्निक कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा घायलों की देखभाल एवं किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए कॉलेज के स्टाफ को उपस्थित रहने के निर्देश दिए।