सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन दिया अपर जिला अधिकारी प्रशांत कुमार को बुलंदशहर नगर में काफी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया उन्होंने सभी समस्याओं को सुनकर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा 1.देवीपुरा प्रथम निकट काली मंदिर चौराहा पर पुलिया के बीच में एक पटिया क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है|
इस रास्ते पर रोजाना हजारों भक्त काली मंदिर में दर्शन करने आते हैं ,यह मार्ग श्मशान घाट के लिए भी जाता है , यह मुख्य बाजार एवं फतेहगंज मंडी कि और भी जाता है और यह आने-जाने वालों के लिए व्यस्त मार्ग है इस पुलिया पर अगर कोई बड़ा वाहन आकर फस गया तो कोई बहुत बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है
- बूरा बाजार वाले चौराहे से शास्त्री पार्क तक कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे नाले को पाटकर काउंटर रखे हुए है और काउंटर के आगे दुकान का सामान रखते हैं और उसके बाद जो सामान खरीदने आता है वह सामान के आगे खड़ा होता है और उसके पीछे अपना व्हीकल खडे रहते हैं|