सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर डिबाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर डिबाई के तहसीलदार नवीन कुमार कुमार अपनी राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ जरगांव व पिनोती गांव में मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलवा कर ग्राम समाज की भूमि 2 हेक्टेयर और 0.202 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुफ़्त कराकर ग्राम पंचायत को सौंपी है। उक्त जमीन पर कब्ज़ा किया तो एफआईआर कर जेल भेज जाएगा ।
इस उक्त जमीन पर निरीक्षण किया जायेगा अगर पुन उक्त जमीन पर कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार नवीन कुमार थाना प्रभारी धीरज कुमार व लेखपाल जानकी प्रसाद लेखपाल अख्तरखा ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह यादव आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।