सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर नगर पालिका खुर्जा द्वारा गांव टैना गौसपुर में संचालित गौशाला का आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए गौशाला में गौवंशों के लिए की गई भूसा, हरा चारा, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 176 (नर-मादा) गौवंश संरक्षित होना बताया गया।
मौके पर नर एवं मादा एक ही बाड़े में होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नर एवं मादा को पृथक-पृथक से रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। गौशाला में गौवंशों के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने तथा प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराये जाने के बारे में जानकारी दी गई। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें।
इसके साथ ही गौवंशों के रख-रखाव के लिए परिसर में अतिरिक्त टीन शेड का निर्माण सीएसआर फण्ड से कराये जाने हेतु क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों/संस्थानों से सम्पर्क कर सुनिश्चित कराया जाये। गौशाला की रिक्त पड़ी भूमि को समतल कराकर गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही गौशाला की बाउन्ड्री पर पौधारोपण भी कराया जाये।
पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाये।इसके साथ ही वर्तमान में प्राप्त होने वाले गौवंश के संबंध में पंजिका में पृथक कॉलम बनाकर नये गौवंश प्राप्त होने की तिथि एवं उनके स्वास्थ्य की स्थिति का अंकन तथा गौवंश के ईयर टैग का नम्बर भी पंजिका में दर्ज किया जाये।
उन्होंने कहा कि गौशाला परिसर से प्रतिदिन गौवंश के गोबर को साफ कराया जाए तथा गोबर को एक स्थान पर एकत्रित कर नियमानुसार नीलामी के माध्यम से बिक्रय किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खुर्जा लवी त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।