सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर बीती रात थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा अभिसूचना के आधार पर मकानों/दुकानों में लूटपाट/चोरी करने वाले गिरोह के 04 अंतर्जनपदीय शातिर सदस्यों को दारापुर नहर पुल के पास से चोरी किए गये भारी मात्रा में सामान, घटनाओं में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
चारों अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे/चोर है जिनके द्वारा बन्द मकानों/दुकानों में चोरी की घटनाएं कारित की जाती हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद सामान में से 02 एलईडी टीवी, एक एसी, एसी का पाइप व पंखा करीब एक वर्ष पूर्व थाना ककोड़ क्षेत्रांतर्गत स्थित जहांगीरपुर रोड़ स्थित एक विद्यालय से लूटा गया था|
जिसके संबंध में थाना ककोड़ में मुअसं-468/21 धारा 392,411 भादवि पंजीकृत है। शेष बरामद सामान को अभियुक्तों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त मनोज के विरूद्ध विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के 26 अभियोग व अभियुक्त रविन्द्र के विरूद्ध 17 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता
- मनोज पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम मौहल्ला चैनपुरा कस्वा व थाना शिकारपुर, बुलन्दशहर।
- रविन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी कस्वा व थाना अहमदगढ़, बुलन्दशहर।
- मुकेश पुत्र मूलचन्द निवासी उपरोक्त।
- बादल पुत्र राजू निवासी उपरोक्त।
बरामदगी - 1- 04 अवैध तंमचे देशी 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस
2- घटनाओं में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार
3- चोरी किया गया सामान-2 एलईडी टीवी, एक एसी, एसी का पाइप व पंखा, एक समर सेविल मोटर, 2 जनेटर, एक वैल्डिंग मशीन, बिजली की मोटर का स्टार्टर, सोलर लाइट पैनल, 2 सोलर पैनल, ट्यूवबैल की मोटर की बाड़ी, कम्प्यूटर का मोनीटर, कम्पयूटर का यूपीएस, स्टैपलाइजर आदि।
4- चोरी करने के उपकरण-एक जैक, एक ड्रिल मशीन, शटर के तालो की 65 चाबी, 15 रिंच विभिन्न, 3 पाना रिंच, 3 पेंचकस, एक प्लास, एक लोहा काटने का आरी मय ब्लेड, एक छैनी, आदि उपकरण।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अहमगदगढ़ पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।