Highlights : जब शाहरुख को कोर्ट ने 4 घंटे की पैरोल दी थी, हीरो की तरह किया स्वागत

Highlights वीडियो 23 मई की है जब शाहरुख को कोर्ट ने 4 घंटे की पैरोल दी थी वीडियो में शाहरुख के पीछे-पीछे चलती हुई भीड़ को देखा जा सकता है शाहरुख पठान को 3 मार्च, 2020 को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गिरफ्तार किया गया था

नई दिल्लीः दिल्ली दंगे का आरोपी शाहरुख पठान को कोर्ट ने चार घंटे की पैरोल दी तो उसका स्वागत हीरो की तरह किया गया।

इस बीच उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसके समर्थक उसका हीरो की तरह स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख पर जाफराबाद में सीएए के विरोध के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने का आरोप लगाया गया था।

वीडियो 23 मई का है जब पैरोल के बाद शाहरुख पठान अपने 65 वर्षीय बीमार पिता से मिलने घर पहुंचा था।समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वायरल वीडियो में, शाहरुख पठान को उनके समर्थकों से घिरा देखा जा सकता है जो उनकी वापसी के लिए नारे लगा रहे थे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख के गली में प्रवेश करने के बाद उसके पीछे कितनी भीड़ चल रही है। और वे हूटिंग के साथ ही सीटियां भी बजा रहे हैं। इस दौरान नारे भी लगाए गए। वीडियो में पुलिसकर्मी आगे-आगे चल रहे हैं।