रोडवेज बस स्टैंड पर चालक एवं परिचालकों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 28.05.22 को रोडवेज बस स्टैण्ड बुलन्दशहर पर चालक एवं परिचालकों का एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 75-80 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित चालक परिचालकों एवं अन्य लोगों को सडक सुरक्षा के समबन्ध में महत्वपूर्ण ,जानकारी प्रदान की गयी।

तथा अंत में सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर लोगों को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त बस स्टैण्ड पर उपस्थित लोगों को प्रचार बाहन में लगे एलईडी से सडक सुरक्षा समबन्धी फिल्म दिखाकर तथा हैंड बिल बांटकर सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।

साथ ही साथ सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सौजन्य से राम मनोहर एजुकेशनल एवं समुदाय बाल विकास सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा दिनांक 23.5.22 से दिनांक 28.5.22 तक संचालित मुफ्त नेत्र जांच एवं मुफ्त चश्मा वितरण कार्यक्रम का समापन एसपी सिटी महोदय बुलन्दशहर द्वारा किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में एएसपी एआरएम टी आई एआरटीओ प्रशासन व प्रर्वतन एवं बस ट्रक के चालक परिचालक उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में लगभग पुरे सप्ताह के दौरान लगभग 450 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता अनुसार मुफ्त चश्मे का भी तत्काल वितरण किया गया l