तीसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 1406 इकाईयों द्वारा 80224 करोड़ रूपये का होगा निवेश: वीके सिंह

-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश आज दूसरे स्थान पर

प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार के मुख्य आतिथ एवं मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन के क्रम में जनपद स्तर पर आईटीएस कॉलेज मोहन नगर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 03 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद गाजियाबाद जनरल डॉ0 वीके सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनरल डॉ0 वीके  सिंह ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि प्रदेश में रोजगार वृद्धि के साथ देश की आर्थिक प्रगति में उत्तर प्रदेश का मुख्य योगदान है।

विगत 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश देश में औद्योगिक निवेश के लिए निवेशकों के मध्य सबसे बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है। 2017 की इज ऑफ डूइंग बिजनेस की नेशनल रैंकिंग में जहां उत्तर प्रदेश का 14वां स्थान था आज प्रदेश इस रैंकिंग में 02 स्थान पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री जी के विजन न्यू इंडिया ऑफ न्यू उत्तर प्रदेश को साकार करने में सफलता प्राप्त हो सकेगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि 2014 के बाद हमारी जो औद्योगिक विधि एवं निवेश को लेकर जो नीतियां बनी, जिस कारण से तकरीबन 80 हजार करोड़ का निवेश हुआ है आज जो नई शुरुआत की गई है, इससे उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। इसी को लेकर आज लखनऊ में एक भव्य आयोजन किया गया है जहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं शिरकत करने पहुंचे हैं। गाजियाबाद अपने आप में एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर की औद्योगिक क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में अधिक से अधिक निवेश कर औद्योगिक इकाई स्थापित किए जाने का आह्वान किया गया। उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा एमएसएमई को प्रदान किए जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी का मुख्य उद्देश्य जनपद एवं प्रदेश में निवेश को अधिक से अधिक बढ़ाना है जिससे जनपद एवं प्रदेश स्तर सभी प्रकार के उत्पादों का निर्माण कर निर्यात को बढ़ावा मिले। जनपद के 03.00 करोड रुपए तक निवेश करने वाले उद्यमियो को सम्मानित किया गया। उद्यमियों को सम्मान स्वरूप एक जनपद एक उत्पाद के प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

नगर की प्रथम नागरिक मेयर आशा शर्मा द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। आयोजित उक्त ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश एवं प्रदेश की लगभग 1500 इकाइयों द्वारा 2000 परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं, जिनमें लगभग 80000 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा। एमएसएमई ओडीओपी प्रकोष्ठ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत प्रदेश के 75 जनपदों के उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
उक्त ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में राज्य स्तर पर जनपद गाजियाबाद के 03 करोड रुपए से अधिक निवेश करने वाले कुल 45 उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनके द्वारा लगभग 3000 करोड़ का पूंजी निवेश किया गया है। गाजियाबाद से वेंटिलेटर तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का निर्माण करने वाली इकाई में मेसर्स एमबीएस इंडिया तथा इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन का कार्य करने वाली का इंडस्ट्रीयल यूनिटी ऑटोमेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जनपद के 03 करोड से कम निवेश वाली 160 इकाइयों के स्वामियों को सम्मान स्वरूप डॉ जनरल वीके सिंह के कर कमलों द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। इस मौके पर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जनपद के औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि अरुण शर्मा, मनोज कुमार, राकेश अनेजा, सोमांशु चावला, किरण पाल पांचाल के साथ साथ जनपद की बृहद औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।