जनपद को आतंकमुक्त बनाने में पुलिस का अतुल्य योगदान: मनोज कुमार


-पुलिस सम्मान समारोह में आईआईए ने एसपी सिटी, सीओ प्रथम का किया अभिनंदन

प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने, अपराधों की संख्या को अपनी मेहनत से कम करने एवं उद्यमियों सहित जनपद वासियों को भयमुक्त करने के लिए जनपद पुलिस एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, सीओ प्रथम स्वतंत्र सिंह को इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा शनिवार को संजयनगर स्थित होटल फार्च्यून इन गाजियाबाद में आयोजित पुलिस सम्मान समारोह में फूलों का गुलदस्तां भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी सिटी प्रथम ने दीप प्रज्वलन कर किया।

बैठक का संचालन राकेश अनेजा, सचिव, आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा किया गया। मनोज कुमार, चेयरमैन, आईआईए ने पुलिस प्रशासन द्वारा उद्यमियों को किए जाने वाले सहयोग की प्रशंसा की तथा उद्यमियों के ओर कुछ सुझाव एमएसएमई से सम्बन्धित प्रस्तुत किए। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन के कुशल नेतृत्व में गजियाबाद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे कड़े अभियान में अनेकों अपराधी जेल के पीछे पहुंचे हैं एवं अनेक अपराधी प्रदेश छोड़कर जाने को मजबूर हुए हैं। आपके द्वारा गजियाबाद को भयमुक्त व आतंकमुक्त और अमन चैन एवं सामाजिक सौहार्द का वातावरण देने का जो काम किया जा रहा है। वह वास्तव में प्रशंसनीय है।

जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के द्वारा गुण्डों व अपराधियों का धरपकड़ एवं सफाए के अभियान की व्यापक सफलता के लिए आईआईए की समस्त टीम भूरी-भूरी प्रशंसा करता है। आप जैसे जांबाज पुलिस अधिकारी जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपराधियों से लोहा लिया, ऐसे अधिकारियों के कारण ही समाज में कानून का राज कायम है एवं उद्यमी गण अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं।

राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि उद्यमियों व समाज में आतंक फैलाने की धमकी देकर, आतंकित करके अवैध वसूली करने वाले अनेक कुख्यात अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचाकर समाज को अपराध मुक्त व भयमुक्त करने के लिए सहारनीय और प्रशंसनीय कार्य किए हैं।

अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करके समाज में शांति, सुरक्षा एवम बेहतर कानून व्यवस्था अच्छे समाज और माहौल का निर्माण हुआ है समाज आज आपने आप को भयमुक्त महसूस करता है। इसी कड़ी में पुलिस टीम द्वारा अपराध के नियंत्रण एवं कानून के प्रभावी क्रियान्वन के लिएआईआईए द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने आईआईए द्वारा किए गये सम्मान समारोह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आईआईए द्वारा दिए गये सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का प्रदर्शन कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं समय-2 पर उद्योगों की सुरक्षा व सहयोग करने तथा पुलिस विभाग का नाम रोशन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाना था।

समारोह के दौरान निपुण अग्रवाल (एसपी सिटी), पुलिस अधीक्षक नगर, स्वतंत्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, मुन्नेश सिंह, थानाध्यक्ष बापूधाम, मोहित कुमार, योगेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक, बालेंद्र, रूपेश, मुख्य आरक्षी, अखिलेश, रविंद्र, मनोज कुमार, नीरज कुमार, आरक्षी मुनेश, दलवीर, उदयभान, मंजीत, अनुज, विवेक आरक्षी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जेपी कौशिक (केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य), राजीव गोयल (चेयरमैन, आरटीआई कमेटी), एसके. शर्मा (चेयरमैन, पीएनजी व एंवायरमेंट कमेटी), साकेत अग्रवाल (को-चेयरमैन, आईएसी), शशांक गुप्ता (को-चेयरमैन, जीएसटी कमेटी), अनिल कपूर (को-चेयरमैन, पावर एवं एनर्जी कमेटी), यश जुनेजा (वाइस चेयरमैन), अरूण गुप्ता (सं0 सचिव), संदीप गुप्ता (सं0 सचिव), श्री अजय पटेल (ईसी मेम्बर), हर्ष अग्रवाल, संदीप कुमार, ब्रिजेश गर्ग (एस.आई.), मंगूराम, एसके सिंह, पंकज गोयल, वीके सिंघल, प्रवीण खरबन्दा, पंकज गोयल, प्रशांक गुप्ता, सिद्धार्थ शर्मा, सुनिल चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।