हॉस्पिटल में साफ-सफाई व मरीजो को समय से उपचार ना मिलने पर भड़के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग, उ0प्र0 सुरेश कुमार खन्ना ने जिला महिला अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए डॉक्टर के समय से अस्पताल आने, महिला मरीजों के लिए की गई व्यवस्था, साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता आदि व्यवस्था का जायजा लिया।

महिला शौचालय का निरीक्षण करने पर शौचालय में सफाई व्यवस्था सही न पाए जाने पर साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही अस्पताल परिसर, कक्षों में खिड़कियों आदि की सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिए गए। ओपीड़ी कक्ष का निरीक्षण करते हुए आज चिकित्सको द्वारा देखे गए मरीजों एवं दिए गए उपचार के बारे में जानकारी हासिल की। निर्देशित किया गया कि पंजिका में मरीजों के बारे में विवरण सही प्रकार से अंकित किया जाए।

दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। सीएमएम महिला को निर्देशित किया गया कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इस मौके पर मंत्री द्वारा मरीजों से भी वार्ता करते हुए अस्पताल की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

एक मरीज द्वारा जिला अस्पताल में ओपीड़ी में सर्जन चिकित्सक द्वारा काफी दिनों से उसकी पत्नी की सर्जरी न करने और बार बार टालने की शिकायत की गई। इस सम्बंध में सर्जन चिकित्सक को बुलाकर इस बारे में जानकारी ली गई।

बताया गया कि अन्य चिकित्सक को दिन में पोस्टमार्टम की ड्यूटी में लगाया गया है। इस सम्बंध में मंत्री द्वारा सीएमओ एवं सीएमएस के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि ओपीड़ी के समय तक किसी चिकित्सक की ड्यूटी अन्य कार्य में न लगाई जाए।

जिला अस्पताल का भी निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते साफ सफाई व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए। सीएमओ, सीएमएस को निर्देशित किया गया कि मरीजों को उपचार दिए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपीश्लोक कुमार, सीडीओ अभिषेक पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, एसडीएम सदर आशीष सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज गर्ग उपस्थित रहे।