खुर्जा में सर्राफ की दुकान में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर अवगत कराना है कि थाना खुर्जानगर क्षेत्रांतर्गत गांधी रोड़ पदमसिंह गेट पर स्थित सर्राफ मनीष कुमार बंसल पुत्र राकेश कुमार निवासी मौहल्ला मुरारीलाल पेंच थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर की मै0ललित ज्वेलर्स दुकान है, पर दिनांक 04.06.22 को एक अज्ञात युवक आया जिसके चेहरे पर मास्क लगा था तथा सर्राफ को भारी से भारी सोने की चैन दिखाने को कहा।

सुनार द्वारा सोने की चैन की फाइल उसको दिखाई गयी तो वह व्यक्ति पिस्टल दिखाकर पूरी फाइल जिसमें कुल 11 चैन थी, को लेकर केटीएम बाइक से फरार हो गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मु0अ0सं0-571/2022 धारा 392,506 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना की सूचना पर तत्काल जनपद के अधिकारीगण एवं समस्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा आईजी मेरठ महोदय द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। इस घटना के शीघ्र अनावरण हेतु कुल 05 टीमों का गठन किया गया था। इसी के क्रम में आज दिनांक 09.06.22 को प्रातः स्वाट टीम व थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कुल 03 अभियुक्तों को पंचवटी से आगे गंदे नाले से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के पास से लूटी गई कुल 10 चैन, एक लाख रूपये नकद (शत-प्रतिशत संपत्ति), घटना में प्रयुक्त केटीएम बाइक, पिस्टल बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद यह बात प्रकाश में आई थी वह लड़का जिसके द्वारा यह घटना कारित की गई थी उसका नाम अंकित तेवतिया है जोकि 22 वर्ष का है। यह मूलतः गुलावठी का रहने वाला है तथा वर्तमान में बुलंदशहर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में रह रहा था। इसने पूछताछ में यह बताया कि वह बीटेक आईटी थर्ड ईयर का छात्र है।

पिछले वर्ष इसको बैक लग गया था यह पढाई में अच्छा नही था और कोरोना काल के दौरान क्लासेज नही चली इसलिए इसका घर या हॉस्टल में ही रहना होता था। कोरोना काल के दौरान इसने शेयर मार्केट में काफी पैसे इन्वेस्ट किए थे और लगभग 8 से 10 लाख रुपए का इसको नुकसान हुआ था जिसमें कुछ अपने पैसे थे, कुछ दोस्तों के एवं कुछ पैसे घरवालों से लिए थे।

पैसों की पूर्ति करने के लिए इसके द्वारा योजना बनायी कि किसी व्यापारी को टारगेट करके कोई लूट की घटना करेगा। जिसमें दो लोगों ने इसका साथ दिया था जिनमें से एक इसी का दोस्त चिराग अग्रवाल है जो कि बचपन में इसके साथ पढ़ा था। चिराग अग्रवाल ने ही इसको वह शस्त्र व गोलियां उपलब्ध करायी थी जिसका प्रयोग कर अंकित द्वारा घटना को अंजाम दिया था।

तीसरे व्यक्ति अक्षय सोनी एक सुनार है जिसके द्वारा कुछ माल खरीदकर गलाया था जिसमें से 1,00,000 रूपये बरामद हुए हैं जो गलाये हुए माल के है। यह तीन लोग थे जिनके द्वारा मिलकर इस घटना की थी लेकिन घटना के समय मौके पर अंकित तेवतिया ही मौजूद था जिसके द्वारा यह घटना कारित की गई थी, परंतु इस योजना में लूटे गए माल को गलाने व ठिकाने लगाने में अक्षय सोनी सुनार व चिराग अग्रवाल शामिल थे।

इसमें आश्यर्चजनक बात यह है कि तीनों अभियुक्तों में से किसी का कोई आपराधिक इतिहास नही है। *अंकित तेवतिया द्वारा यह भी बताया कि खुर्जा का एरिया इसने इसीलिए चुना क्योंकि वह मूल रूप से गुलावठी का रहने वाला है और वर्तमान में बुलंदशहर में निवास कर रहा था। सिकंद्राबाद क्षेत्र में इसकी रिश्तेदारी है इसलिए यह एक ऐसा एरिया चुनना चाह रहा था जहां पर इसको कोई जानता-पहचानता न हो।

इसलिए इसके द्वारा खुर्जा की एक दुकान को चिन्हित किया। घटना के दिन पहले दुकान पर आया उस समय दुकान पर ज्यादा लोग थे। इसके बाद पुनः डेढ़-दो घंटे बाद आया उस समय दुकान में केवल एक ही व्यक्ति बैठा मिला। तभी इसके द्वारा यह घटना कारित की गई थी और सामान लेकर फरार हो गया था। पूछताछ के आधार पर एक और बिन्दु इसमे उल्लेखनीय है कि जो चिराग अग्रवाल नाम का अभियुक्त है जिसने अंकित को पिस्टल व गोलियां उपलब्ध करायी थी।

चिराग के पिता के नाम पर बुलन्दशहर में शस्त्र लाईसेंस की एक दुकान है। उसकी भी विधिवत चेकिंग कराई जाएगी कि कहीं उनकी लाइसेंस शस्त्र की दुकान से गोलियों की हेराफेरी या बदमाशों का शस्त्र बांटना इस तरह के कार्य तो नही हो रहे है या ऐसा तो नही है कि जो उनके पास शस्त्र है उनको किसी को किराये या भाड़े पर तो नही दिए जा रहे है। अगर ऐसा पाया गया तो शस्त्र दुकान के विरूद्ध भी कार्यवाही करायी जाएगी।

अभियुक्त अंकित द्वारा घटना के समय पहने कपडे, मास्क, बाइक भी बरामद हो की गई है।गिरफ्तार अभियुक्तों अंकित तेवतिया पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी ग्राम बराल ढेर की मड़ैया थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर। हाल पता- म0नं0-2/188 आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर।व चिराग अग्रवाल पुत्र सुभाष चंद्र निवासी म0नं0-404 ज्ञानलोक कॉलोनी आवास विकास प्रथम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर व अक्षय सोनी पुत्र प्रकाश वर्मा निवासी म0नं0-367 देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर जिनसे लूटी गयी 10 चैन पीली धातु एक चैन बेचकर प्राप्त 1,00,000 रूपये किए।एवं एक KTM DUKE मोटर साइकिल नंबर HR-26EP-2075 (घटना में प्रयुक्त)एक आईफोन मोबाइल
एक पिस्टल.32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस .32 बोर एक रिवाल्वर.32 बोर बरामद किए है ।

आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।स्वाट टीम (क्राइम ब्रांच) प्रभारी दिनेश यादव प्रभारी,उ0नि0 अनुराग सिहं, है0का0 मनोज दीक्षित, है0का0 जितेन्द्र यादव, है0का0 विकास कुमार, है0का0 हरेन्द्र पुनिया, का0 वसीम, का0 कपिल नैन, का0 नीरज त्यागी, का0 प्रबलि तोमर, का0 विशाल चौहान, का0 राहुल कुमार, का0 अक्षय त्यागी, का0 संदीप कुमार, का0 अमन यादव, है0का0चालक जितेन्द्र त्यागी, है0का0चालक मणिकान्त त्यागी।व थाना खुर्जानगर पुलिस टीम संदीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जानगर उ0नि0 छैलबिहारी शर्मा, उ0न0 राजेश कुमार कुमार, का0 सोनू खां, का0 गोपाल चौधरी, का0 श्याम चौधरी, का0 बलजोर चौधरी, का0 विकास कुमार।