वासु ठाकुर ने 110 किलोग्राम भार में जीता सिल्वर मेडल

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर जहाँगीराबाद नगर निवासी वासु ठाकुर ने दिल्ली में हुई इंटरनेशनल लेबल की हेविवेटर्स प्रतियोगित जो (आई. एच. एफ. एफ.) के नाम से संचालित की गई जिसमें देश विदेश से आये अनेक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग, हेवी वेट लिफ्टिंग सम्बंधित अन्य प्रतियोगिता हुई अनेको खिलाड़ियों ने जोर शोर से अपना दम खम दिखाया।

जसमे जहाँगीराबाद के बासु ठाकुर ने भी प्रतिभाग किया जिन्होंने 65 किलोग्राम भार बाले युवाओ में भाग लेते हुए 110 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाते हुए क्षेत्र व जनपद के नाम रोशन किया। बासु ठाकुर ने बताया की इस मुकाम हो हासिल करने के लिए मेने प्रतिदिन सात से आठ घण्टे कढ़ी मेहनत कर लक्ष्य को चुनोती दी थी जिसे मेने हासिल भी किया क्योंकि इससे पहले भी मेने अनेको प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए मेडल जीते है मगर अभी भविष्य में और भी बड़ी प्रतियोगिता जितना मेरा अहम लक्ष्य रहेगा, जिसकी लग्नता के साथ मेहनत की जा रही है।

साथ ही बासु ठाकुर ने अपनी बताया की मेरा हर मुकाम मेरी माता व परिवारजनों के के आशीवार्द के कारण पूर्ण होता है। उन्होंने युवाओ को संदेश देते हीई कहा कि नशे पत्ते की लत को छोड़ देश का युवा वर्ग बड़ी से बड़ी प्रतियोगिता को चुनोती दे सकता है इसलिए जीवन को सुखद बनाने के लिए सेहत का ध्यान रखना आवश्यक है।

इस अवसर पर छात्र नेता सौरभ तौमर व उनके मित्रो ने बासु ठाकुर को ट्राफी देकर सम्मानित किया साथ ही समस्त टीम ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।