-लॉकडाउन के चौथे चरण में सोशल डिस्टेंसिंग का कैसे करें पालन
गाजियाबाद (पंजाब केसरी): कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान और लॉकडाउन में सोशल डिस्पेंसिंग का पालन कराने को लेकर भाजपा महानगर युवा मोर्चा ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। कोरोना वायरस से बचाव और सतर्कता बरतने को लेकर जागरूक करने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शहर भर में अभियान चला रहे हैं। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महानगर के विभिन्न चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए रोड पेंटिंग और स्लोगन लिखवाए हैं। स्लोगन के तहत कोरोना हारेगा जीतेगा देश, कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान, कोई रोड पर ना निकले सहित तमाम जागरूकता के संदेश महानगर के विभिन्न मार्गों पर लिखवाए हैं। युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष गौरव चोपड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव का एक ही तरीका है, सोशल डिस्टेंसिंग और सतर्क रहना। लॉकडाउन और उसके बाद घर से निकलने वाले लोग इन संदेशों को पढ़कर जागरूक हो सकेंगे।