सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर स्याना : नगर के खानपुर मार्ग से गुजरने वाला नाला पूरी तरह गंदगी के अंबार से अटा होने से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है ।वही बरसात के समय में तो नाली का हाल और भी बेहाल हो जाता है यह नाला चांदपुर बस स्टैंड से शुरू होकर खानपुर मार्ग पर काफी दूर तक नगर के अंदर से होकर गुजरता है ।
गर्मी व बरसात के समय में नाली के निकट बने मकान में रहने वाले लोग में दुकानदारों की मुसीबत और अधिक बढ़ जाती है गंदगी और पॉलिथीन से लबालब भरे नाले में मच्छरों का आतंक बढ़ जाने से लोगों को गंभीर बीमारियों का डर भी सताने लगता है।
दूसरी ओर नाले के निकट बनी दुकान दुकानदारों का दुर्गंध में मच्छर की वजह से बैठना मुश्किल हो जाता है दुकानदार जुगनू त्यागी ने बताया कि नाले में गंदगी होने से दुकानदार को काफी परेशानी हो रही है वहीं बारिश के समय में जलभराव की समस्या रहती है ।
ईओ नगर पालिका राजीव कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष बरसात से पहले नगर के सभी नालों की साफ-सफाई जेबीसी मशीन द्वारा व नगर पालिका सफाई कर्मियों द्वारा की जाती है।
इसके अलावा बीच में भी समय-समय पर नगर पालिका कर्मी द्वारा नाली की सफाई की जाती है कहा कि जल्दी नाले की सफाई करा दी जाएगी।