सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर स्याना.(बुलंदशहर) जनपद की फलपटटी स्याना के बुगरासी क्षेत्र में लकडी मांफिया इतने हावी है कि दिन रात कुल्हाड़ी चलती रहती है।
सरकार भले ही पेड पौधे लगवा धरती को हरा-भरा बनाने के प्रयास में जुटी रहे लेकिन इनके रखवालों की हीलाहवाली अथवा मिलीभगत से प्रतिबंधित हरे वृक्षों का कटान नही थम रहा है। यदि इन्हे कभी टोका जाता है तो यह मांफिया घुडकी में लेने का प्रयास कर छुटपुट कटान का हवाला देकर पीछा छुडा लेते है। और कुछ लकडी ठेकेदार तो यहां तक कहते देखे है कि हमारी शिकायत या खबर मत चलाया करो। वरना ठीक नही होगा।
शुक्रवार को बुगरासी चौकी के गांव निजामपुर बांगर में सुबह 8 बजे लकडी ठेकेदार ने शीशम प्रजाति के करीब दर्जनभर हरे पेड काट डाले। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा विभाग सहित पुलिस को दी गई। सूचना पर नरसेना थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह तोमर ने वनकर्मियों को मामले से अवगत कराने के बाद कार्यवाई की बात कही है।
वन दरोगा दीपक सिंह ने बताया कि ठेकेदार से दस हजार का जुर्माना वसूला गया है। जब वन दरोगा से पूछा गया कि पेड पर क्या जुर्माना वसूला जाता है तो बताया की दो से तीन हजार पेड लिया जाता है। फिर आपने इतना जुर्माना कम क्यों लगाया तो कहा कि रसीद काटी गई है।
उधर डीएफो मेडम ने बताया कि कम जुर्माने की बावत वनकर्मी से पूछा जायेगा। फिर भी यदि कोई क्षेत्रवासी अवैध कटान के दौरान सूचित करेगा तो उसका नाम गोपनीय रख कार्यवाई की जायेगी।