सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर विकास खंड गुलावठी के अंतर्गत गांव मोहना में आज
कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास/पंचायत राज विभाग मनोज कुमार सिंह ने
ग्राम पंचायत ने स्वयं के संसाधनों से आय के स्रोत उत्पन्न करने पर सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को दी गई परफॉर्मेंस ग्रांट से कराये जा रहे कार्यो का सत्यापन किया। परफॉर्मेंस ग्रांट से गांव में बनाये गए खेल मैदान एवं डिजिटल लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डिजिटल लाइब्रेरी में ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से भी जानकारी ली गई।
बच्चों ने कहा कि गांव में डिजिटल लाइब्रेरी के बनने से उन्हें शिक्षण कार्य मे काफी सहयोग मिल रहा है। लाइब्रेरी में इंटरनेट के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई है। लाइब्रेरी में उपकरणों के संचालन के लिए मास्टर ट्रेनर भी तैनात किया गया है।
गांव में बच्चों के लिए इस प्रकार की आधुनिक लाइब्रेरी बनाये जाने पर अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी, सीडीओ एवं ग्राम प्रधान सहित पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर निदेशक पंचायती राज अनुज झा, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, सीडीओ अभिषेक पांडेय सहित विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह, सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।