डिजिटल डेस्क @ नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। यहां एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार भरभराकर ढह गई, जिसके नीचे दबने से मजदूर मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद मृतक मजदूर के शव को बाहर निकाला जा सका। मृतक मजदूर की पहचान 25 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऐसा ही एक हादसा दिल्ली के दयालपुर इलाके में हुआ था। बीती 24 जुलाई को तड़के सुबह एक दो मंजिला मकान भरभराकर ढह गया था। इस हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 8 लोग घायल हो गए थे।पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक को हिरासत में लिया था। पुलिस जांच में पता चला कि मकान की हालत जर्जर होने के बावजूद मकान मालिक ने इसे किराए पर चढ़ा रखा था।
A wall reportedly collapsed at a construction site in the Mustafabad area, leading to a 25-year-old labour's death, namely Manoj Kumar: Delhi Police pic.twitter.com/WoaSTFkwEE
— ANI (@ANI) September 3, 2022