दिल्ली, एनसीआर से लेकर गोवा, केरल, पंजाब के आलीशान घरों में करता था चोरी

अंर्तराज्जीय गिरोह का सगरना व गैंगस्टर में फरार आरोपी गिरफ्तार

प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। दिल्ली, एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों मेंं आलीशान कोठियों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंर्तराज्जीय गिरोह के सरगना व गैंगस्टर में फरार शातिर चोर को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व केरल, तेलंगाना, बिहार व गोवा में जाकर अपने साथियों के साथ आलीशन घरों में रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। जिस राज्य में जाता था, वहां पहले कपड़ा पे्रस करने वाले और सब्जी बेचने वालों से पॉश कॉलोनियों में सबसे आलीशान घर की कुंडली खंगालता था। जो कि पिछले कई वर्षों से लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। आरोपी अब तक सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है और कविनगर थाना क्षेत्र से गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था।

शनिवार को कविनगर थाने में एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी की मौजूदगी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कविनगर एसएचओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर गिरीशचन्द्र जोशी, कर्मवीर सिंह, विवेकचन्द्र की टीम ने हापुड़ मोड़ से शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर इरफान उर्फ उजाले पुत्र मौहम्मद अख्तर निवासी गांव जोगियां गाढा सीतामढ़ी बिहार को गिरफ्तार किया है।

जिसके खिलाफ गाजियाबाद के कविनगर थाना, आगरा, लखनऊ, दिल्ली, पंजाब, बिहार, गोवा में 26 मुकदमें दर्ज है। जो कि अब तक सैकड़ों चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया पकड़ा अंतर्राज्जीय गिरोह का सरगना है और कविनगर थाने से गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व केरल, तेलंगाना, बिहार व गोवा के आलीशान घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी से पूर्व पहले उसकी पूरी तरह से रैकी करता था और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दुसरे राज्य में जाकर छिप जाता था। एक राज्य से दुसरे राज्यों में जाकर चोरी करना, इसका पेशा था। गिरोह के फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।