रामलीला सभा में भगवान राम का राज्याभिषेक किया


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज श्री रामलीला सभा बुलंदशहर के तत्वाधान में पिछले 12 दिनों से चल रही लीला का विजयदशमी पर्व के बाद भगवान राम का राज्याभिषेक करके विश्राम हुआ,कल भगवान के राजतिलक में सर्वप्रथम वशिष्ठ जी ने तिलक किया ।

उसके उपरांत राम लीला के अध्यक्ष नीरज जिंदल पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज गर्ग सुधीर गोयल, ऋषभ तोमर, अमित कुमार मित्तल, दिनेश अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, तरुण मित्तल, वैभव गुप्ता महावीर प्रसाद सिंघल योगेश वर्मा, सौरव अग्रवाल, सुशील कंसल सुखदेव शर्मा उमेश शर्मा, उमेश चतुर्वेदी आदि लोगों ने सपरिवार भगवान का तिलक किया मंच पर अयोध्या वासियों ने बधाई महोत्सव का मंचन किया।

व्यासपीठ से बधाई मंगल गान का पाठ हुआ कल के कार्यक्रम में रामलीला मंचन कमेटी के डॉ प्रदीप शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज गर्ग ने मर्यादित रामलीला करने के लिए रामलीला के पदाधिकारियों को सम्मान पत्र भी दिए