-पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाशों को लगी गोली
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। राहगीरों से मोबाइल लूट, चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को मोदीनगर व सिहानीगेट पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए लुटेरे मंगलवार सुबह लूट की फिराक में घूम रहे थे। जिनके खिलाफ पचास से अधिक मुकदमें दर्ज है।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया मंगलवार सुबह करीब 4 बजे सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा टीम के साथ डीपीएस कट मेरठ रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान काले रंग की सीबीजेड बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।
जिनकी पहचान सुशील उर्फ मानव निवासी कस्बा मोदीनगर और श्रीराम उर्फ सुरेंद्र निवासी ज्योतिनगर दिल्ली घायल हो गए। दोनों बदमाश अंतरर्राज्यीय स्तर के चेन स्नेचर हैं। जिनके कब्जे से तीन चेन, 58 हजार रुपए, एक उस्तरा, दो तमंचे, कारतूस आदि बरामद हुआ है। श्रीराम पर 20 और सुशील पर 11 मुकदमे यूपी-दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे है। जो हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करते थे। पकड़े गए आरोपियों के निशाने पर ज्यादातर मार्निंग वॉक पर घूम रहे राहगीर रहते थे।उधर, मोदीनगर से सोधा जाने वाले रोड पर फफराना तिराहे किनारे पर मोदीनगर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ एक बदमाश फारुख निवासी सुंदरनगरी दिल्ली पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसका दूसरा साथी सलमान फरार हो गया।सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फारुख शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ लूट, चोरी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में फारुख ने बताया कि वो राहगीरों से हथियारों के बल पर चेन व मोबाइल लूटता है। चोरी व लूट के माल को फरार साथी की मदद से दुसरे क्षेत्र में जाकर बेच देता था।