प्रवासी मजदूर हैं दोनों पाॅजिटिव मरीज, कोविड अस्पताल में भर्ती कराया
दीपक वर्मा@ शामली। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी जिले में दो नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं, जिन लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है वे प्रवासी मजदूर हैं जो महाराष्ट्र से शामली जनपद में आए थे और क्वारंटीन थे। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों पाॅजिटिवों को झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरी ओर सोमवार को ही एक कोरोना पाॅजिटिव महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जहां प्रशासन को राहत मिली थी अब दो नए केस मिलने से प्रशासन की चिंता बढ गयी है।
जानकारी के अनुसार जिले में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला बढ रहा है वहीं कोरोना पाॅजिटिव के नित नए केस भी सामने आ रहे हैं। रविवार को शहर के एक मौहल्ले में रहने वाला व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिला था जिसे उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं सोमवार की सुबह हाॅट स्पाॅट बडीआल में रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी लेकिन शाम होते ही जिला प्रशासन को मिली जांच रिपोर्ट में दो नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद चिंता फिर बढ गयी। प्रशासन को जो जांच रिपोर्ट मिली है उनमें दो प्रवासी मजदूर पाॅजिटिव मिले हैं, ये दोनों महाराष्ट्र से जनपद शामली पहुंचे थे और जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटीन कराए गए थे, इनके रैंडम सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। दोनों प्रवासी मजदूरों को तुरंत उपचार के लिए झिंझाना में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। प्रशासन अब दोनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है।