सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव व जिलामंत्री ललित शर्मा डिबाई में तहसील पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती व विस्तार करने के बारें में संगठन के पत्रकार साथियों से मिले और संगठन की गतिविधियों के बारे में विवरण की रूपरेखा तैयारी कर जानकारी साझा करने का सुझाव दिया।
डिबाई तहसील अध्यक्ष केपीसिंह चौहान,तहसील उपाध्यक्ष शफीकुर्रहमान,संगठन मंत्री हरिओम अग्रवाल व सचिव बोबी लाल ने संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव और जिला मंत्री ललित शर्मा का पटका व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
मासिक पत्रिका पुलिस टुडे के जिला ब्यरों चीफ शफीकुर्रहमान व जिला संवाददाता केपीसिंह चौहान ने पुलिस टुडे पत्रिका नगर के सम्मानित नागरिकों व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय राघव व जिलामंत्री ललित शर्मा को भेंट की। संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान तहसील संरक्षक कुमुद किशोर भारतीय,दिलीप कुमार गुप्ता भटटे वाले मौजूद रहे।