सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर बढ़ती सर्दी से गरीब, असहाय, निराश्रित एवं यात्रियों के रात्रि विश्राम/सर्दी से बचाव के लिए नगर निकाय द्वारा अलाव आदि एवं रेन बसेरों में करायी गई व्यवस्थाओ को परखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने देर रात्रि 10 बजे खुर्जा नगर में भृमण करते हुए सर्वप्रथम रोडवेज बस स्टैंड खुर्जा का निरीक्षण करते हुए वहां पर यात्रियों एवं स्टाफ से वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की।
बस स्टैंड पर सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके उपरांत कोतवाली खुर्जा के समीप बने आश्रय गृह (रैन बसेरे) खुर्जा का निरीक्षण करते हुए वहाँ पर लोगो के ठहरने के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया। रैन बसेरे में 50 बैड की व्यवस्था की गई हैं जिनमे से 13 बैड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं।
निरीक्षण के समय 11 लोग रैन बसेरे में रुके हुए थे जिनसे वार्ता करते हुए कहां से आये और कहां को जाना आदि के बारे में जानकारी हासिल की। रैन बसेरे का संचालन गंगा संस्थान लखनऊ एनजीओ के द्वारा रा किया जा रहा है। एनजीओ के द्वारा रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगो के लिए खाने की भी व्यवस्था को जाती है।
ठहरने वाले लोगो को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। रैन बसेरे पर अलाव भी जलता पाया गया। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि रैन बसेरे के बारे में रोडवेज बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर नम्बर प्रदर्शित करते हुए फ्लेक्स लगवाये जाए जिससे जरूरतमंद व्यक्ति यहां पर आकर रूक सके। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैंड पर भी छोटा सा रैन बसेरा बनाये जाने के निर्देश दिए गए जिससे वहां पर भी जरूरतमंद लोग सर्दी से बचाव के लिए ठहर सके। नगर में भृमण करते हुए खुले में सो रहे व्यक्ति को रैन बसेरे में लाया जाए।
इसके साथ ही बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए नगर में प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खुर्जा रेलवे स्टेशन (जंक्शन) एवं जटिया अस्पताल तथा खुर्जा नगर में सड़क किनारे रह रहे गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी खुर्जा लवी त्रिपाठी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।