लंबित मामलों को जल्द निपटाने के सीडीओ ने दिए निर्देश
-विकास कार्यो व राजस्व वसूली एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा

गाजियाबाद। शासन द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों प्रतिनिधियों से जनपद में शासन द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं एवं माह दिसंबर 2022 की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। 37.2 बिंदुओं की समीक्षा बैठक में अब तक किए गए विकास कार्यो व राजस्व वसूली के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में वित्त, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, राजस्व, भूतत्व एवं खनिकर्म, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम विकास, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति नगर विकास, खाद्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण दिव्यांगजन, महिला कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार वन, दुग्ध विकास, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग बेसिक शिक्षा सहित करीब 37 विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी।

जिसमें कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, राज्य भूजल संरक्षण मिशन, भू माफियाओं तथा अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही राजस्व वादों के निस्तारण व चकबंदी वादों सहित विभिन्न प्रकार की दैवी आपदाओं से प्रभावित आम व्यक्तियों को कितनी राहत दी गई इस पर चर्चा की गई। बैठक में आए समस्त विभागों के अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को माह दिसंबर तक अपनी अपनी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शासन से निर्धारित मानदंडों के अनुसार विकास कार्यों में कम रैंकिंग प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह विकास कार्यों में शासन की मंशा के अनुरूप रूचि लेकर स्वयं अपनी देखरेख में कार्यों को सुनिश्चित करायें। कार्यों की प्रतिदिन स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए आगामी माह की रैंकिंग में सुधार लाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सर्दी व शीतलहर के चलते गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, पानी इत्यादि का सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा इसकी मॉनिटरिंग स्वयं करें।

शीत लहर एवं सर्दी के चलते तीनों तहसीलों के तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वह गरीब, असहाय, बेरोजगार तबके के व्यक्तियों को कंबल बांटे। प्रतिदिन रात्रि में भ्रमणशील रहकर आश्रय स्थलों पर अलाव इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। नगर निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त से अपेक्षा की गयी कि वह अपने स्तर से अपने अधिनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को उपरोक्त के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करें। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित सहित जनपद स्तरीय अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।