गाजियाबाद। जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, जीडीए मुख्य अभियंता हरिओम, राकेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, आशुुतोश पाण्डेय, उप प्रभागीय वन अधिकारी, संजय सिंह, अधिषासी अभियन्ता, सिचांई विभाग, राजेन्द्र सिंह सहायक आयुक्त, उद्योग, सहायक अभियन्ता, प्रदूषण, जिला कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता, जल निगम, आकाश वशिष्ठ, विषय विशेषज्ञ ( नामित सदस्य) एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा भूजल दोहन की अनापत्ति लिए बिना ही कई भूजल उपभोक्ताओं से अनाधिकृत रूप से ड्रिंकिंग वाटर आरओ प्लांट एवं भूगर्भ जल का टैंकरों में भरकर व्यवसाय किया जा रहा है।
इस प्रकार जल के अवैध व्यवसाय एवं भूगर्भ जल के प्रदूषण को रोकने के लिए प्राविधान हैं। बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के एनओसी निर्गमन/नवीनीकरण के लिए प्राप्त 39 आवेदन, कूप पंजीकरण के लिए प्राप्त 17 आवेदन एवं एमएसएमई श्रेणी के 11 एनओसी आवेदन, सहित कुल 67 आवेदनों पर वार्ता की गई। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में पूर्व निर्गत एनओसी के शर्तों के कम्प्लाइंन्स के लिए निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
जनपद में चल रहें अवैद्यानिक आरओ प्लांट एवं कार धुलाई सेन्टर पर कार्यवाही करते हुए बन्द कराने के निर्देश दिये गये हैं। हॉटल्स आदि की सूचना प्राप्त कर गाउण्ड वाटर अनापत्ति के सम्बन्ध में नियमानुसार एनओसी प्राप्त कराने के निर्देश दिए।