अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने महासम्मेलन की सफलता को लेकर की बैठक 29 जनवरी को मेरठ में एनपीएस, निजीकरण वापस जाओ महासम्मेलन की तैयारी 

गाजियाबाद। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की जनपद शाखा ने आगामी 29 जनवरी को मेरठ में होने वाले एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन की सफलता को लेकर गुरुवार को जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक माधोपुरा एचएचकेएम इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि नए साल में मेरठ से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन का वृहद आगाज होगा।

29 जनवरी को पेंशन विहीन शिक्षक एवं कर्मचारी एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन के जरिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाएंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार की अगुवाई में सभी एकत्रित होंगे। उन्होंने कहा अटेवा पूरी ईमानदारी के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है और धरना प्रदर्शन रैली और पदयात्रा के माध्यम से अपनी मांग को उठा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली का सरकार निर्णय ले नहीं तो आगामी चुनाव में इसका खामियोजना पड़ेगा। यदि पश्चिम बंगाल पुरानी पेंशन दे सकता है

तो प्रदेश सरकार क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि जहां एनपीएस से शिक्षकों कर्मचारियों का भविष्य खराब हो रहा है, वहीं निजीकरण से वर्तमान चौपट हो रहा है। सभी को एकजुट होकर लड़ाई लडऩी होगी, तभी हमारा आने वाला भविष्य सुरक्षित रहेगा। अटेवा प्रमुख सलाहकार राजकिशोर मिश्रा ने कहा एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। जब तक हम सभी एकजुट नहीं होंगे तब तक यह लड़ाई कभी भी सफल नही हो सकती है। उन्होंने कहा हम अपनी मांगों को लेकर शहादत तक दे चुके हैं। जो सरकार हमारी मांगों की अनदेखी करती है

, कर्मचारी और शिक्षक मिलकर उसे बदल देने का काम करते हैं। मेरठ में होने वाले महासम्मेलन में अधिक से अधिक लोग पहुंचे और सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएं।
बैठक में अधिक से अधिक संख्या में सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारियों को मेरठ अधिवेशन में ले जाने पर रणनीति तैयार की गई। साथ ही साथ अधिवेशन के लिए होने वाले खर्च को जुटाने के लिए अधिक से अधिक सदस्यता एवं जागरूकता और सहयोग समर्थन प्राप्त करने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज करने के लिए सुझाव दिया गया।

प्रत्येक ब्लॉक की टीम प्रभारियों को तन-मन-धन-जन से कार्य करें। संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करके के लिए राजकिशोर मिश्रा (प्रमुख सलाहकार अटेवा) ने कार्यकारणी सहयोग की सदस्या पर्ची कटवाई एवं जिलाध्यिक्ष मनीष शर्मा, प्रदीप कुमार चौहान (जिला कोषाध्यक्ष), पारस गोस्वामी (ब्लॉक अध्यक्ष लोनी), आरती वर्मा (जिलाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), मीनू शर्मा (जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ), अमित त्यागी (महानगर अध्यक्ष), एसपी सिंह (जिला संगठन मंत्री), सुधा देवी (ब्लॉक संरक्षिका लोनी) ने डॉक्टर रामाशीष कार्यालय सहयोग की सदस्यता पर्ची के माध्यम से लखनऊ में बनने वाले कार्यालय में योगदान दिया।

बैठक में एचएचकेएम इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकुमार मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान रामशेष वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), दीपक चौहान (जिला संगठन मंत्री), पारस गोस्वामी (अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष लोनी),  संतोषपाल (जिला महामंत्री), प्रेम सिंह इकाई प्रभारी एमएमएच कॉलेज, हेमंत कुमार, अमिताभ पांडेय, अजय पाल, सुरेन्द्र कुमार, रणदीप, सुनील कुमार उपस्थित रहे।