गाजियाबाद। टे्रन में सफर एवं प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को टारगेट कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह चार शातिर चोरों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि ट्रेन व प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामानों की चोरी करते थे।
जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि शनिवार को दरोगा प्रमोद कुमार, बबलू सिंह, पंकज कुमार की टीम स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। सूचना मिली की प्लेटफार्म नंबर 5/6 दिल्ली साइड साईन बोर्ड के पास कुछ लोग किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी की टीम ने प्रवीन उर्फ पहाडी पुत्र रमेश निवासी संजय नगर कालोनी अर्थला, सतीश गुप्ता उर्फ बाबू पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी पाल रोड अर्थला, सुरेश उर्फ कटंगल पुत्र जयराम निवासी अर्थला एवं आशू पुत्र भूरे सिंह निवासी कश्यपनगर कस्बा शाहादाबाद जिला हाथरस को गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से चोरी के 10 मोबाइल एवं एक लेपटॉप बरामद किया गया। जिनकी कीमत दो लाख 30 हजार रुपए हैं। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। जो कि लोकल टिकट लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में घूमते हैं।
जिससे किसी को कोई शक न हो। गिरोह बनाकर रेलवे स्टेशन पर घूमते हैं और वहीं से अपना टारगेट फिक्स कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। रात में सफर के दौरान यात्रियों के सामानों की चोरी की वारदात को भी अंजाम देते है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं