नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पिछले 9 साल से फरार चल रहे अदालत द्वारा घोषित भगोड़े को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पर्यावरण कंपलेक्स इग्नू रोड छतरपुर नई दिल्ली निवासी दमन थापा के रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की विशेष रूप से माननीय अदालत के द्वारा घोषित अपराधियों को पकड़ने का काम स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रोशन और यशपाल को शामिल किया गया. टीम के द्वारा छानबीन की जा रही थी और ऐसे अपराधियों पर नजर रखी जा रही थी. इसी बीच हेड कांस्टेबल रोशन को एक घोषित अपराधी के बारे में गुप्त जानकारी हासिल हुई.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र की जांच की गई और एक छापा मारा गया. इसके बाद अदालत द्वारा घोषित अपराधी दमर थापा को चिराग दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने अपना घर छोड़ दिया था और तब से वह अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले 9 साल से फरार है. उसने बताया कि साकेत न्यायालय द्वारा उसे एक मामले में अपराधी घोषित किया गया था. फिलहाल इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा.