खुद को गोली मारकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर (जहांगीरपुर) 10 मार्च को प्रदीप सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम रखेड़ा थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर अपने घरे से घर जा रहा था रास्ते में अभियुक्तगण द्वारा उसे धक्का मारकर गिरा दिया गया तथा जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर घायल कर दिया गया।

इस संबंध में थाना जहांगीरपुर पर कलुआ पुत्र महिपाल, लालमन पुत्र भगवान सहाय, बल्लन पुत्र कमल किशोर, आकाश पुत्र इन्द्रेश, रितिक पुत्र गोरा निवासीगण ग्राम रखेड़ा के खिलाफ थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच/विवेचना में उक्त घटना झूठी पायी गयी।

विवेचना के दौरान ये तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त प्रदीप सिंह का विवाद 06 मार्च को अपने गांव निवासी राजाराम पुत्र भरतसिंह से हुए था जिसमें उपरोक्त मुकदमें में नामजद व्यक्तियों द्वारा राजाराम का पक्ष लिया गया था। इसी कारण गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप सिंह ने अवैध तमंचे से अपने हाथ में स्वयं गोली मारकर खुद को घायल कर लिया था।

उक्त घटना के क्रम में थाना जहांगीरपुर पुलिस द्वारा आज प्रदीप सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम रखेड़ा थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर को घटना में प्रयुक्त तमंचे व 01 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीरपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।