सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिला अस्पताल समेत कई जगहों पर कराई गई
मॉक ड्रिल।हाल ही में बुलंदशहर समेत एनसीआर में महसूस किए गए थे भूकम्प के तेज झटके। एनसीआर में भूकम्प के बढ़ते खतरे को लेकर एनडीआरएफ की ओर से जिला अस्पताल में आज कराई गई मॉक ड्रिल।
मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप के दरमियान राहत बचाव के तरीकों से कराया गया रूबरू।मॉक ड्रिल में शामिल हुए एनडीआरएफ के कर्मचारी-अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के मुलाज़िम, एनसीसी कैडेट्स, सिविल डिफेंस, स्काट गाइड से जुड़े लोग।भूकम्प के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर मलबा हटाने की तरकीब को ड्रिल के जरिये बताया गया।
बुलंदशहर में आज जिला अस्पताल समेत चार स्थानों पर की गई भूकम्प कर बढ़ते खतरे को लेकर मॉक ड्रिल।हाल ही में बुलंदशहर समेत एनसीआर में महसूस किए गए थे भूकम्प के तेज झटके।