.केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को आंकड़ों के साथ गिनाया
.देश के सभी नागरिक अभूतपूर्व विकास के साक्षी रहे, वाराणसी में अभूतपूर्व विकास हुआ
वाराणसी, 01 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 9 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। केन्द्र सरकार के मंत्री सरकार की उपलब्धियों को आमजन के बीच पहुंचाने के लिए शहर—शहर भाजपा के पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ गिना रहे है।
गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस.पी.सिंह बघेल ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को आंकड़ों के साथ बताया।
सर्किट हाउस में केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं। बीते 9 सालों में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा। देश के सभी नागरिक इस अभूतपूर्व विकास के साक्षी रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है एवं विश्व को मार्ग दिखा रहा है।
उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में हमारी सरकार ने वंचित, शोषित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।
उन्होंने कहा कि 2014 में पदभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर नीति में “भारत प्रथम” के संकल्प को स्थापित किया है। प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित किया है कि इस विकास यात्रा में कोई व्यक्ति, कोई वर्ग, कोई भूभाग और देश का कोई कोना नही छूटना नहीं चाहिए।
साहसिक निर्णय तथा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास पर जोर
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के 9 साल के 9 प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल साहसिक निर्णय तथा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है।
नल से जल योजना के तहत 12 करोड़ घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 9 वर्षों के कार्यकाल में देशभर में 3.5 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्का घर दिलवाया गया। 11.72 करोड़ इज्जत घरों का निर्माण कर देश की मां, बेटियों की इज्जत, सुरक्षा और स्वाभिमान बढ़ाया गया। नल से जल योजना के तहत 12 करोड़ घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया।
देश की माता एवं बहनों को धुएं से होने वाली बीमारियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.6 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम “आयुष्मान भारत” के तहत 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई। देश के 9300 से अधिक जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना रूपये 6000 सम्मान राशि के रूप में उनके खातों तक पहुंचाई गई। केंद्रीय स्वास्थ राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने वैश्विक महामारी कोविड काल के दौर का उल्लेख कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने रिकॉर्ड समय में कोरोना का टीका बनाया।
कोरोना काल में केन्द्र सरकार ने 220 करोड़ वैक्सीन लगाकर लोगों को सुरक्षित किया। सरकार ने देश को सुरक्षित करने के साथ पड़ोसी देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई। नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश से लेकर विदेश तक हर मोर्चे पर सफल रही। उन्होंने कहा कि जम्मू —कश्मीर से धारा 370 खत्म करना आसान काम नहीं था, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक जी—20 की अध्यक्षता करने का गौरव हासिल हुआ।