डीआरआई ने जब्त की 26.5 करोड़ रुपये की कोकीन

नई दिल्ली, । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 1.92 किलो कोकीन जब्त की है जिसकी कीमत 26.5 करोड़ रुपये है। इन्हे थर्माकोल गेदों के अंदर छिपाकर आयात किया गया था।

डीआरआई के अनुसार इससे कूरियर मार्ग के माध्यम से भारत में नशीले पदार्थों (कोकीन) की तस्करी के एक नए तौर-तरीके का पता लगा है। कोकीन को थर्मोकोल गेंदों के भीतर छिपाया गया था।

डीआरआई की विकसित विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर न्यू कूरियर टर्मिनल, नई दिल्ली में डीआरआई अधिकारियों ने एक आयात कूरियर खेप को पकड़ा गया और उसकी जांच की जिसके परिणामस्वरूप 1922 ग्राम कोकीन की बरामदगी हुई, जिसका अवैध अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 26.5 करोड़ रुपये (लगभग) था।