बाहरी जिला नारकोटिक्स सेल ने शादी समारोह में खाना बनाने वाले कुक महावीर एन्क्लेव निवासी रमन को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से 105 ग्राम हेरोइन मिली है, जिसकी कीमत 26.25 लाख रुपये आंकी गई है।
आरोपी ने बताया कि एक शादी समारोह में मिले शख्स ने उसे हेरोइन बेचने का लालच दिया था। मूलत: बिहार के मुंगेर का रहने वाला रमन विकास पुरी के बुधेला गांव में मोमोज एडिक्टिव नामक भोजनालय में रसोइया का काम करता था। साथ ही शादी समारोहों में भी खाना बनाता था। 28 जुलाई को बाहरी जिला नारकोटिक्स सेल के कर्मी सुल्तानपुरी इलाके में गश्त कर रहे थे। झंडेवाला पार्क सुल्तान पुरी के पास झुग्गियों में पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को देखा। उसके हाथ में एक बैग था। उसके पास ही दो युवक पैसे लेकर खड़े थे। पुलिस कर्मियों को देखते ही सभी भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने बैग के साथ संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम रमन कुमार दास बताया। रमन के बैग से तीन पाउच मिले, जिसमें हेरोइन थी। आरोपी ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली आया है। पुलिस रमन को हेरोइन मुहैया करवाने वाले की तलाश कर रही है।