राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई दवा


सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहर@ककोड़। झाझर स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को कृमि नाशक गोलियां खिलाकर बचाव के उपाय बताए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरज सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों के पेट में कृमि होने पर उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिससे बच्चों का शारीरिक विकास रुक जाता है।

स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से स्टाफ ने विद्यालय में मौजूद करीब 250 बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक योगेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, संध्या धनकर, प्रीति सिंह आदि मौजूद रहे।