गाजियाबाद। मानवीय प्रवृत्ति है कि जब जो चीज नहीं मिलती उसकी ख्वाहिश और अधिक बढ़ जाती है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर ड्राई डे होता है। इस दिन शराब उपलब्ध ना होने से शराब की तलब बढ़ती है और इस तलब में लोग किसी भी कीमत पर शराब खरीदने को उत्सुक दिखते हैं। जिसका लाभ उठाकर कुछ लोग अवैध तरीके से शराब बेचने की फिराक में रहते है। शराब प्रेमियों के लिए शराब की एक बूंद तक मिल पाना नामुमकिन था। ड्राई डे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहीं। साथ ही आबकारी विभाग की टीमों ने भी जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की। साथ ही बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग ने वाहनों की चेकिंग करती रहीं। ड्राई डे के मौके पर महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में लगे शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही। मुखबिर तंत्र के जरिए भी तस्करों से जुड़ी सूचनाएं जुटाई गई।
जिले में भले ही शराब की दुकानें बंद रही हो, मगर कुछ तस्करों ने इस मौके को अवसर में बदल लिया और एक दिन पहले ही शराब की दुकान से पेटी खरीद कर रख लिया। जिससे उक्त शराब को महंगे दामों में बेचा जा सकें। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसने गांधी जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को ही लाइसेंसी शराब की दुकान से पेटी खरीद कर छुपाया हुआ था। जिसे वह बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में था। मगर उससे पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने उसे रंगेहाथ शराब बेचते हुए दबोच लिया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को (ड्राई डे) है। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा चेकिंग एवं दबिश दी गई। आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की टीम द्वारा प्रवर्तन अभियान के तहत सोमवार को थाना सिहानी गेट अंतर्गत लाल क्वॉटर, लोहिया नगर, मालीवाड़ा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पुल के नीचे झुग्गी-झोपड़ी के पास से शराब तस्करी करते हुए बंटी पुत्र रमेश निवासी मालीवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 70 पौव्वे मिस इंडिया देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 4900 रुपए है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि 70 रुपए के एक पव्वे को ड्राई डे पर लोगों को 100 से 150 रुपए में बेचता था। जिसके खिलाफ थाना सिहानी गेट में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है।
तस्कर ने रविवार को ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब की पेटी खरीद कर रख ली थी। जिसे वह आज के दिन गांधी जयंती पर बेचने की फिराक में था। जिले में दुकान बंद होने पर शराब तस्कर एक दिन पहले ही शराब को खरीद कर स्टॉक करने की फिराक में रहते है। उसके बाद उसी शराब को दो से तीन गुने दामों में ग्राहकों को बेच देते है। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा जिले में भले ही शराब की दुकानें बंद है। मगर आबकारी विभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी एवं दबिश दे रही है। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रही है कि कोई लाइसेंसी शटर के नीचे से शराब तो नहीं बेच रहा है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार आजादी के पर्व वाले दिन अपनी-अपनी दुकानें बंद रखें। हिदायत दी कि किसी भी दुकान से शराब, बीयर अथवा भांग की बिक्री की गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही आबकारी निरीक्षक भी अपने-अपने क्षेत्र में इस पर नजर रखेगी कि कहीं अवैध शराब की ब्रिकी इस दिन न हो।