गाजियाबाद। हरियाणा से गाजियाबाद में शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर आबकारी विभाग की टीम की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिले में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम एक्शन में आ गई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए हाईवे, ढाबा, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर चेकिंग की जा रही है। जिससे बाहरी राज्यों में होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें। साथ ही दूर-दराज बस व ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के सामानों की भी जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक महिला हरियाणा शराब की तस्करी कर रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं अभय दीप सिंह की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना लोनी बॉर्डर के अंतर्गत राहुल गार्डन, सेवाधाम, ख़ुशी वाटिका आदि स्थानों पर दबिश दी गई। सूचना की पुष्टि करने के लिए सिविल वर्दी में एक सिपाही को ग्राहक बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर शराब खरीदने के लिए भेजा, मगर वहां पर गोलू पुत्र धनजीत साहू निवासी राहुल गार्डन बेहटा हाजीपुर शराब तस्करी करते हुए पाया गया।
जिसे मौके पर पकड़ लिया गया और घर की तलाशी लेने पर पशु के चारा रखनी वाली जगह से 144 पौव्वे मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना लोनी बोर्डर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया सूचना महिला तस्कर की मिली थी, मगर वहां उसका साथी पकड़ा गया। महिला और पकड़ा गया साथी दोनो मिलकर हरियाणा से शराब से शराब तस्करी करते है और लोनी बॉर्डर क्षेत्र में सप्लाई करते है। फरार महिला तस्कर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा टीम द्वारा हाईवे, ढाबा, होटल व रेस्टोरेंट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग की कार्रवाई की गई।