गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रतर्वन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश देने के साथ-साथ पडोसी राज्य दिल्ली से शराब तस्करी करने वाले तस्करों पर निगरानी बनाएं हुए है। दो दिन बाद दशहरा व दिवाली के त्योहार में अब कुछ दो दिन शेष है और दिवाली के दिन शराब की दुकान बंद होने के बाद शराब तस्करी के लिए स्टॉक बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर एनसीआर और यूपी के अन्य राज्यों पर आपूर्ति करने में लगे हैं। इसी को लेकर आबकारी विभाग ने भी विशेष अभियान शुरू कर दिया है। तस्करी की शराब को अवैध कारोबारी दोगुनी कीमत में बेचते हैं। जिले में शराब को लेकर जब-जब आबकारी विभाग एवं पुलिस सख्ती दिखाती है, तो कीमत और बढ जाती है। दीवाली जैसे पर्व पर शराब की भारी डिमांड को देखते हुए शराब माफियाओं द्वारा अभी से बड़ी खेप स्टॉक करने की तैयारी में जुट गए है। लेकिन इस बार शराब माफियाओं के मंसूबे पर आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुुक्त टीम पानी फेरती नजर आ रही है।
आबकारी विभाग की टीम हाइवे, दिल्ली बोर्डर पर दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों पर पूरी तरह से निगरानी बनाएं हुए है और तस्करों पर नजर रखने के लिए मुखबिर तंत्र को भी पूरी तरह से एक्टिव रहने के सख्त निर्देश दिए गए है। जिला आबकारी अधिकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं थाना बादलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात संदिग्ध स्थलों पर की गई। दबिश के दौरान दादरी बाईपास के पास से तस्कर सागर पुत्र देवेंद्र पांचाल को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 16 टेट्रा पैक कैटरीना देशी शराब यूपी मार्का और 20 पौवे क्रेजी रोमियो अरुणाचल मार्का बरामद किया गया।
जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं टीम द्वारा स्पैक्ट्रम मैट्रो मॉल स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट एवं बार रेस्टोरेंट, चक्रव्यूह, फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री, रासो कैफे एंड बार, टॉक्सिक आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया। सभी रेस्टोरेंट बार संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश दी जा रही है। साथ ही शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।