गौतमबुद्ध नगर। दिवाली त्योहार को लेकर जहां बड़े माफिया बाहर शराब की खेप भेजने की जुगत में है तो वहीं छोटे शराब तस्कर भी अपने छोटे धंधे को चमकाने में जुट गए है। आबकारी विभाग की टीम ने जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो चाय और ब्रेड पकोड़े बेचने की आड़ में हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा था। आबकारी विभाग की टीम पहले भी उक्त शराब तस्कर को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। जो कि जेल से छूटने के बाद कुछ माह तो सिर्फ चाय और ब्रेड पकोड़ा ही बेचता रहा, मगर जब उसमें उसे मुनाफा नहीं दिखाई दिया तो शराब तस्करी करने लगा। पुलिस से बचने के लिए पकड़ा गया शराब तस्कर पहले छोटा हाथी (गाड़ी) में सब्जी भरकर उनके बीच में शराब के पव्वे छिपाकर तस्करी करता था। जिससे कोई शक न करें। मगर आबकारी विभाग की रणनीति के आगे न पहले उसकी दाल गली और न ही इस भी गलने दी। मगर इन सबका असली सरगना आज भी फरार है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने भी अपना जाल बिछा दिया। दरअसल पकड़े गए तस्कर को हरियाणा शराब तस्करी के लिए इनका मुखिया (माफिया) ही हरियाणा से शराब की पेटी लेकर आता था और क्षेत्र में बेचने के लिए देता था।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। साथ शराब तस्करी में जेल से छूट कर आए तस्करों पर भी निगरानी बनाएं है। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्रशेखर सिंह की टीम द्वारा रविवार रात चेकिंग के दौरान सेक्टर-155 स्थित गुर्जर डेरिन चौराहा के पास शराब तस्करी कर रहे सत्यभान पुत्र नेत्रपाल को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से मैकडॉवेल नंबर सुपीरियर व्हिस्की हरियाणा मार्का के 94 पव्वे बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा शराब तस्कर गुर्जर डेरिन चौराहा पर चाय और ब्रेड पकौड़े की ठेली लगाता है। जहां पर चाय पीने के लिए आने वाले लोगों को शराब बेचता था। आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है। जो कि जेल से छूटने के बाद फिर से शराब तस्करी करने लगा। पहले सब्जी बेचने की आड़ में शराब तस्करी तो अब चाय बेचने की आड़ में तस्करी कर रहा था। पूछताछ में पता चला है कि असली माफिया रिंकू है, जो हरियाणा से शराब लाकर इन्हें बेचने के लिए देता था। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही माफिया रिंकू को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।