गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ शासन स्तर से त्योहारी सीजन में चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान भले ही समाप्त हो गया हो, मगर उस अभियान से हटकर भी जिले की आबकारी विभाग की टीम ने प्रतिदिन अपना अभियान चलाकर शराब तस्करों की कमर तोड़ रही है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पिता पुराने शराब तस्कर थे। आबकारी विभाग की कार्रवाई के डर से पिता ने तो शराब तस्करी का कारोबार छोड़ दिया, मगर यह सब देखकर बेटे पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा और वह चोरी-छिपे हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली शराब की तस्करी करने लगा। पुलिस से बचने के लिए तस्कर ने गांव से दूर हटकर बनाए गए घर में शराब लाकर छुपाता था और ग्राहक की डिमांड अनुसार शराब बेचता था। दिन हो या रात बिना किसी खौफ के शराब तस्करी का कारोबार कर रहा था। जब इसकी खबर आबकारी विभाग की टीम को लगी तो तस्कर को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया और शराब तस्करी की पुष्टि के लिए अपना ही एक सिपाही सिविल वर्दी में ग्राहक बनाकर शराब खरीदने के लिए भेजा। शराब तस्करी की पुष्टि होते ही आबकारी विभाग की टीम ने बिना देरी किए शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति थाना लोनी बॉर्डर के अंतर्गत ख़ुशी वाटिका गड्डा के पास दिल्ली व चंडीगढ़ की शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, मनोज शर्मा की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान दबिश से पूर्व एक सिपाही का सिविल वर्दी में ग्राहक बनाकर भेजा गया। सिपाही द्वारा शराब तस्करी की पुष्टि होने पर टीम ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी। दबिश के दौरान तस्कर गोलू पुत्र राजेश सिंह निवासी ख़ुशी वाटिका गड्ढा थाना लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 183 पौवे अम्पायर नंबर वन चंडीगढ़ मार्का, 9 बीयर कैन सिम्बा, 10 बीयर कैन जिन्सबर्ग ब्रांड दिल्ली मार्का, 20 पव्वे ऑल सीजन विदेशी शराब दिल्ली मार्का तस्कर के घर के अंदर व छत पर रखे बक्शे से बरामद किया गया।
उन्होंने बताया पकड़े गए तस्कर के पिता राजेश सिंह क्षेत्र के नामी तस्कर है। जो शराब तस्करी के मामले में पूर्व में कई बार जेल जा चुके है। मगर लगातार कार्रवाई होने के बाद से शराब तस्करी का कारोबार पूरी तरह से छोड़ दिया है। जिसका बेटा दिल्ली, हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का की शराब लाकर लोनी क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता था। जिसकी बहन भी शराब तस्करी के कारोबार में लिप्त है, लेकिन वह सीमा क्षेत्र से बाहर रहती है। पकड़ा गया तस्कर अपने काम को बढ़ाने के लिए लेबर के बीच जाकर मजदूरी करता था और उन्हीं के बीच में जाकर अपने शराब तस्करी के कारोबार को भी बढ़ा रहा था। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही शराब तस्करी के मामले में जेल से छूट कर आए तस्करों की भी निगरानी बढ़ाई गई है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 20 हजार रुपए है, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।